Bahragora (Himangshu karan) : उत्पाद विभाग ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ सोमवार को कार्रवाई करते हुए चाकुलिया और बहरागोड़ा में 60.36 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया है. उत्पाद विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक चाकुलिया थाना क्षेत्र के पाकुड़ियाशोल और बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के उईनाला में अवैध शराब बिक्री स्थलों पर छापेमारी सोमवार को की गई. इसे भी पढ़ें : बड़कागांव">https://lagatar.in/barkagaon-ntpc-launches-first-aid-course/">बड़कागांव
: प्राथमिक उपचार के लिए एनटीपीसी ने लॉन्च किया कोर्स छापेमारी के दौरान दोनों जगहों से पश्चिम बंगाल में बिक्री के लिए अधिकृत विभिन्न ब्रांड के विदेशी शराब बरामद किये गये. शराब बेचने वाले मौके से भाग निकले. सभी के खिलाफ उत्पाद थाना में केस दर्ज किया गया है. पूर्वी सिंहभूम के सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देश पर दोनों जगहों पर छापेमारी की गई. [wpse_comments_template]
बहरागोड़ा : उत्पाद विभाग ने 60.36 लीटर अवैध शराब बरामद किया

Leave a Comment