Search

Bahragora: फूस का घर में आग लग जाने से परिवार हुआ बेघर

Bahragora (Himangshu Karan): बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र की खांडामौदा पंचायत अंतर्गत दीघबर्दा गांव में सोमवार-मंगलवार की आधी रात फूस का एक घर पर आग लगने से जल कर राख हो गया. इससे पूरा परिवार बेघर हो गया है.

घर में रखा सारा सामान जलकर राख

मकान मालिक दुर्गा पद गिरी ने बताया की सोमवार रात को घर के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए थे. फिर आधी रात को बाहर से चिल्लाने की आवाज मिलने पर घर के सारे सदस्य दौड़कर बाहर आए तो देखें कि घर का ऊपर का हिस्सा जल रहा है. इस परिस्थिति में ग्रामीणों द्वारा तीन घंटा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. जब तक आग काबू पाया गया तब तक घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो चुका था.

पीड़ित परिवार को आवास दिलाने का आश्वासन

बताया गया कि घर के अंदर दस हजार नगद, बैंक का पासबुक, आधार कार्ड, राशन कार्ड, बच्चों का स्कूल सर्टिफिकेट समेत घर का जरूरी सभी सामान जलकर राख हो गया है. सूचना पा कर पंचायत के मुखिया पंचानन मुंडा मौके पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर कंबल, चावल, कपड़ा तथा आर्थिक सहयोग किया. उन्होंने पीड़ित परिवार को जल्द आवास दिलाने के लिए आश्वासन दिया. इसे भी पढ़ें : BCCL">https://lagatar.in/bccl-got-a-big-blow-from-the-high-court-the-court-imposed-a-fine-of-rs-2-lakh/">BCCL

को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, कोर्ट ने ठोंका 2 लाख का जुर्माना
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp