Bahragora (Himangshu karan): टीपीएस डीएवी स्कूल बहरागोड़ा के प्राचार्य सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए. विद्यालय परिसर में आज मंगलवार को समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी गई. इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक ओपी मिश्रा, चेयरपर्सन डाक्टर बिन्नी षाड़ंगी और सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थीं.
अनूप कुमार को मृदुभाषी एवं कुशल प्रशासक बताया
सर्वप्रथम छात्र -छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. एआरओ ने प्राचार्य अनूप कुमार के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. डाक्टर बिन्नी षाड़ंगी ने भी उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि अनूप कुमार बहुत ही मृदुभाषी एवं कुशल प्रशासक रहे. अनूप कुमार ने भी अपने डीएवी के तीस साल के कार्यकाल के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी उन्होंने कहा कि मई 2018 से दिसंबर 2024 तक बहरागोड़ा डीएवी के प्राचार्य पद पर रहते हुए उन्होंने बहुत कुछ किया और बहुत कुछ करना बाकी रह गया.
इसे भी पढ़ें : शुभेंदु अधिकारी का आरोप, बीएसएफ की चौकियों के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में बाधा डाल रही है ममता सरकार
[wpse_comments_template]