Search

बहरागोड़ा : खराब ट्रांसफार्मर बदलने पर किसानों ने विधायक का जताया आभार

Baharagoda (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के डोमजूड़ी गांव के हरिहरपुर में सिंचाई के लिए लगा ट्रांसफार्मर जल गया था. ट्रांसफार्मर जल जाने से किसानों को खेतों की सिंचाई करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. जिसकी सूचना किसानों ने विधायक समीर कुमार महंती को दी. ट्रांसफार्मर जलने की सूचना मिलने पर उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग से नया ट्रांसफार्मर ग्रामीणों को उपलब्ध करवाया. नया ट्रांसफार्मर मिलने पर किसानों ने बिजली विभाग के अधिकारी तथा विधायक के प्रति आभार जताया. इस मौके पर काली पद साहू, प्रबीर दंडपात, गोविंद मुंडा, तागो पात्र, मिहिर बाड़ी, दलगोविंद पात्र सहित अनेक किसान उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-villagers-handed-over-two-oxen-freed-from-thieves-to-dhyan-foundations-gaushala/">चाकुलिया

: चोरों से मुक्त कराए गए दो बैलों को ग्रामीणों ने ध्यान फाउंडेशन के गौशाला को सौंपा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp