Search

बहरागोड़ा : हाइवे जाम के मामले में लालू यादव समेत 15 नामजद पर प्राथमिकी दर्ज

Baharagora (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड के बरसोल थाना अंतर्गत खंडामौदा चौक के पास एनएच 49 पर विगत रविवार सुबह लकतरा लदे एक टैंकर के यात्री शेड से टकराने से यात्री ट्रेन शेड ध्वस्त हो गया था. इस दुर्घटना में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी और एक यात्री घायल हो गया था. आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा और फ्लाई ओवर निर्माण की मांग को लेकर हाइवे को 10 घंटा तक जाम रखा था. इस दौरान आक्रोशित लोगों द्वारा पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार भी किया गया था. पुलिस द्वारा बल प्रयोग करने के बाद हाइवे जाम से मुक्त हुआ था. इस मामले में लालू प्रसाद यादव समेत 15 लोगों के खिलाफ नामजद और करीब 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. बरसोल थाना में 15 नामजद और 100-150 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-tata-bluescope-steels-durashine-bags-the-brand-of-the-year-2023-award/">जमशेदपुर

: टाटा ब्लूस्कोप स्टील के ड्यूराशाइन को मिला “ब्रांड ऑफ द ईयर 2023” का पुरस्कार

इन्हें बनाया गया है नामजद आरोपी

प्रियंकर जेना (खंडामौदा), लक्ष्मीकांत गिरि (पांचरुलिया), सुजीत गिरि (पांचरुलिया), गौरी शंकर जेना (पांचरुलिया), लीटू धाड़ा (पांचरुलिया), लालू प्रसाद यादव (पांचरुलिया), शीतल जेना (पांचरुलिया), आशीष महापात्रा( ओल्दा), मानिक दास (लालसाई), सुरजीत माईती (मालुआ), सुशांत मुंडा (फुलबड़िया), राजेश नायेक (खंडामौदा), भरत ढुली (मालकुन्दा), बादल कर्मकार (जुगीसोल) और राजा मंडल (बहरागोड़ा) और 100- 150 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp