Bahragora (Himangshu Karan): बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में कड़ाके की ठंड को देखते हुए अंचल प्रशासन की ओर से बहरागोड़ा के प्रमुख चौक चौराहों पर अलाव के लिए लकड़ी की व्यवस्था की गई है. पिछले एक सप्ताह से क्षेत्र में लगातार कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
इन जगहों पर बांटी गई लकड़ी
अंचल प्रशासन ने बताया कि बहरागोड़ा के पीडब्ल्यूडी मोड़, कालियाडिंगा ओवरब्रिज, शिरशतल चौक एवं पुराना पंचायत जैसे महत्वपूर्ण स्थान पर ठंड से बचाव के लिए अलाव जलाने को लेकर लकड़ी उपलब्ध करवाई गई है. बहरागोड़ा में राहगीर व स्थानीय लोग भी ठंड से बचने के लिए आग तापते हुए नजर आए.
इसे भी पढ़ें : डीपीएस बोकारो के छात्र अनुराग को यूपीएससी इंडियन इकोनॉमिक सर्विस परीक्षा में पहला स्थान
Leave a Reply