Search

बहरागोड़ा : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ गोस्वामी ने किया कई गांवों का दौरा

Baharagora (Himangshu karan) : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी ने गुरुवार को बहरागोड़ा प्रखंडस्थित गमारिया, नेतड़ा तथा कुलिया गांव का दौरा किया और ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए. लोगों ने डॉ गोस्वामी से कहा कि धान क्रय केन्द्रों में धान बिक्री किए हुए छह महीने बीतने के बाद भी किसानों को धान की राशि प्राप्त नहीं हुई है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को घर नहीं मिल रहा हैं. कई लोगों ने डाॅ गोस्वामी को बताया कि वृद्धा पेंशन एवं विधवा पेंशन का नियमित भुगतान नहीं होने से रोजमर्रा की जिंदगी में काफी परेशानी हो रही है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-former-mla-kunal-shadangi-met-the-chief-secretary-handed-over-the-demand-letter/">जमशेदपुर

: पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने मुख्य सचिव से की भेंट, सौंपा मांगपत्र

सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार चरम पर

मीणों की बात सुनकर डाॅ गोस्वामी ने कहा कि सरकार की उदासीनता के कारण लोगों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. सन् 2018 के फसल बीमा योजना के राशि का भुगतान अबतक किसानों को नहीं हुआ है तथा सरकार की योजनाओं में भ्रष्टाचार चरम पर है. विकास की योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है. सत्तारूढ़ दल के नेताओं तथा पदाधिकारियों के गठजोड़ से राज्य में प्राकृतिक संसाधनों की धड़ल्ले से लूट खसोट जारी है. गांवों के दौरे के दौरान बड़शोल मंडल अध्यक्ष आशीष महापात्रा, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्रीवत्स घोष, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष मानिक दास, अशोक सोम, अशोक सेन, राज महापात्रा, लिटू आईच, शिबु सांतरा, कालीपद बारीक, यादव पात्र, शत्रुघ्न दुली, अनिरुद्ध महापात्रा, शंकर दत्ता, गणेश मुंडा, गुरूचरण मुंडा, उपमुखिया पुतुल मुंडा, आशीष कुमार सोम, प्रह्लाद चन्द्र सोम, मानिक लाल सोम एवं मुक्ति पद सोम सहित अनेक लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp