Bahragora(Himangshu karan) : पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दिनेश कुमार षाड़ंगी ने बुधवार को अपने आवासीय कार्यालय में कारगिल विजय दिवस मनाया. इस अवसर पर डॉ. दिनेश कुमार षाड़ंगी ने वीर शहीदों के चित्र पर तथा तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी तथा कारगिल विजय दिवस पर प्रकाश डाला. इस मौके पर सुमन कल्याण मंडल सुदीप पटनायेक, रवि दे, सागीर हुसैन, रोहित कुईला, धनंजय सिंह, हुकूम महतो, मृत्युंजय साव, विधान चंद्र राय, सच्ची दुलाल पात्रा, बिजली आलम ,मनोहर दुबे, बबलु महापात्र, लक्ष्मीनारायण माईती, विराम मुर्मू सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-kargil-victory-day-celebrated-at-shanti-juniors-pre-school/">चाईबासा
: शांति जूनियर्स प्री स्कूल में मना करगिल विजय दिवस [wpse_comments_template]
बहरागोड़ा : पूर्व मंत्री डॉ. षाड़ंगी ने कारगिल विजय दिवस मनाया

Leave a Comment