Search

Bahragora: प्लस टू उच्च विद्यालय खंडामौदा में मनाया गया स्थापना दिवस

Bahragora (Himangshu Karan): बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के खंडामौदा अंतर्गत पी एम श्री प्लस टू उच्च विद्यालय में बुधवार को विद्यालय का स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर 10 अंतर विद्यालय के विद्यार्थियों को लेकर एक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के तौर पर बहरागोड़ा कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर बालकृष्ण बेहेरा तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉक्टर बीनी षाड़ंगी, धनंजय सिंह, विद्याधर बेरा, मृत्युंजय माईती उपस्थित थे. सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई.

विजयी प्रतिभागियों को वार्षिक उत्सव के दिन सम्मानित किया जाएगा

मंच का संचालन पूर्व शिक्षक मनोरंजन गिरी ने किया. प्रतियोगिता में जीते हुए प्रतिभागियों को 31 जनवरी वार्षिक उत्सव के दिन सम्मानित किया जाएगा. मौके पर स्कूल के प्रधान अध्यापक कमल पड़िहारी, विजय रथ, रतिकांत सीट, मृणाल कांति घोष, पूर्णेन्दु हंसदा, शांति बेरा, उषा बाखला, मुकेश सिंह, देवाशीष गिरी, उत्पल कुमार दास व विश्वरूप सिंह आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-two-maoists-killed-in-encounter-between-police-and-naxalites/">बोकारो

: पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो माओवादी ढेर
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp