Baharagoda (Himangshu Karan) : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष
डाॅ. दिनेशानंद गोस्वामी के प्रयास से रविवार को
बहरागोड़ा प्रखंड के
कैमी गांव में भारत सरकार के प्रमुख उद्यम राइट्स लिमिटेड के सहयोग से प्रमुख स्वयं सेवी संस्था
सिटिजन्स फाउंडेशन के द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया
गया. शिविर में 11
डाॅक्टरों की टीम ने 507 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की तथा उन्हें चिकित्सीय सलाह प्रदान
की. डाॅक्टरों के सलाह पर मरीजों को
निःशुल्क दवाइयां भी प्रदान की
गई. शिविर में रक्त जांच तथा रक्तचाप जांच की
निःशुल्क सुविधा प्रदान की
गई. जमशेदपुर स्थित पूर्णिमा नेत्रालय के नेत्र चिकित्सकों ने रोगियों के नेत्र की जांच
की. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-ten-year-old-girl-dies-of-snakebite-mourning-in-the-village/">चाईबासा
: सर्पदंश से दस वर्षीय बच्ची की मौत, गांव में पसरा मातम पंचायत की मुखिया व सदस्य ने शिविर का उद्घाटन

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/Baharagoda-Health-Camp-1.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> बनकाटा पंचायत की मुखिया नमी मुर्मू तथा पंचायत समिति सदस्य रमा बिसोई ने अंत्योदय के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर तथा पुष्प अर्पित कर स्वास्थ्य शिविर का औपचारिक उद्घाटन
किया. कार्यक्रम में
डाॅ. गोस्वामी ने कहा कि गरीबों की सेवा हमारा सामाजिक दायित्व
है. बहरागोड़ा में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की अत्यंत कमी
है. लोगों को अपना इलाज करवाने हेतु पश्चिम बंगाल तथा
ओडिशा के अस्पतालों पर निर्भर रहना पड़ता
है. इन स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से
सैकड़ों मरीजों का इलाज संभव हुआ
है. कार्यक्रम को जिला पार्षद
भुपति नायक, पूर्व मुखिया चैतन्य सिंह मुन्डा, भाजपा नेता रंजीत बाला, सुमन कल्याण मंडल,
श्रीबत्स घोष, देवाशीष दास,
पप्पु कर, रतन बाला, समीर मान्ना, मुन्ना पाल एवं आनंद साव ने संबोधित
किया. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragora-32-youths-joined-jmm-in-malbandhi-mla-welcomed/">बहरागोड़ा
: मालबांधी में 32 युवाओं ने थामा झामुमो का दामन, विधायक ने स्वागत किया शिविर में इन लोगों रहा अहम योगदान
कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर ने
किया. शिविर में
डाॅ. टीके महंती,
डाॅ. चम्पाई सोरेन,
डाॅ. किरण सिंह,
डाॅ. नीरज मिश्रा,
डाॅ. जय बालिया,
डाॅ. शिवम,
डाॅ. विदेश गांगुली,
डाॅ. अर्चना गिरि,
डाॅ. प्रकाश राय,
डाॅ. शान्तनु महापात्रा का अहम योगदान
रहा. शिविर को सफल बनाने में उत्पल पैड़ा,
हेमकान्त भुइया, चंद्रशेखर कर, सूर्यकांत कर, रितिक कर, पद्मलोचन कर, सोनू कर, सत्यजीत कर, सीमा कर,
सूचिस्मिता कर, रेखा कर, भूमिका कर, सुलोचना कर, वर्षा कर,
संजुक्ता नायेक, अंबिका कर, संगीता बेरा, जयंती कर, अंकिता कर, नंदिता कर,
चुमकी कर,
हर्षिता कर, हंसिका कर, निकिता कुमारी, अमित कर, बिना पानी बेरा, आनंद साव, सजल साव,
स्वपन नायक, सुशांत
नायेक आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. [wpse_comments_template]
Leave a Comment