Baharagoda (Himangshu Karan) : मैत्री संगठन अपनी क्लीन और ग्रीन मिशन के तहत शुक्रवार को नयाबासान मध्य विद्यालय में पौधरोपण कर विद्यार्थियों को साफ-सफाई तथा पर्यावरण के प्रति जागरूक किया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बारसोल थाना प्रभारी रामदयाल उरांव उपस्थित रहे. थाना प्रभारी ने बताया कि शिक्षा के साथ-साथ पर्यावरण का भी हमें ध्यान रखना चाहिए. मंत्री को संगठन के सदस्यों ने बताया कि हम आगे आने वाले पीढ़ी को कैसे एक स्वच्छ वातावरण दे सकें इसके लिए हमें अभी से प्रयास करना होगा. इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में भी जानकारी दी गई. इस मौके पर पारबती बटब्याल, संदीप साउ, पंकज पांडा, अमित मंडल, अरिंदम महापात्र, कुमारेश गिरी, अभिजीत कर, सौमित्र घोष, देबाशीष नायक आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-ndrf-gave-training-of-cpr-to-panchayat-public-representatives/">चाकुलिया
: एनडीआरएफ ने पंचायत जन प्रतिनिधियों को दिया सीपीआर का प्रशिक्षण [wpse_comments_template]
बहरागोड़ा : मैत्री संगठन ने चलाया क्लीन व ग्रीन मिशन, लोगों को किया जागरूक

Leave a Comment