Baharagoda(Himangshu karan) : ओलचिकी हूल बैसी के झारखंड बंद का बहरागोड़ा में व्यापक असर है. हाईवे 49 और 18 फ्लाई ओवर के पास सुबह से ही जाम है. हाईवे पर आंदोलनकारियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.सैकड़ों पुरुष और महिला आंदोलनकारी हाईवे पर डटे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें :धनबाद: किसानों को मोटे अनाज की खेती के लिए प्रेरित करने को निकाली रैली
हाईवे थम सा गया है
हाईवे 49 पर बहरागोड़ा से खंडामौदा तक लगभग पांच लगभग किलोमीटर लंबी वाहनों की लाइन लगी है. इधर, ओडिशा की ओर जामशोला तक वाहनों की लाइन पहुंच गई है. हाईवे 18 पर भी वाहनों की लंबी लाइन लग गई है. हाईवे थम सा गया है. वाहनों के चालक परेशानियां झेल रहे हैं. कई यात्री वाहन भी जाम में फंसे हुए हैं और यात्री परेशान हैं. आंदोलनकारी हाईवे से हटने का नाम नहीं ले रहे हैं.
इसे भी पढ़ें :कोल्हान विश्वविद्यालय : वर्ष 2021 के पासआउट पीएचडी छात्रों को डिग्री देना भूल गया परीक्षा विभाग