Baharagoda(Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड की मौदा पंचायत अंतर्गत बज्रपात से पिछले दिनों खुदपुटली (बामडोल ) गांव का 25 केवी का ट्रांसफार्मर जल गया था. उक्त ट्रांसफार्मर पर क्षमता से ज्यादा लोड था इससे बार -बार ट्रांसफार्मर जल रहा था. ग्रामीणों ने सांसद से आग्रह किया था कि 25 केवी के बदले 63 केवी का ट्रांसफार्मर जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाय. इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए सांसद विद्युत वरण महतो ने विद्युत विभाग से खुदपुटली गांव के ग्रामीणों को 63 केवी का नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध करा दिया. 63 केवी ट्रांसफार्मर पाकर ग्रामीणों ने सांसद तथा बिजली विभाग के पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया है. इसे भी पढ़ें :किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-villagers-and-cell-workers-of-meghahatuburu-are-scared-of-elephants-in-rangaring-dam-area-of-saranda/">किरीबुरु
: सारंडा के रांगरिंग डैम क्षेत्र में हाथियों से ग्रामीण व मेघाहातुबुरु के सेलकर्मी भयभीत [wpse_comments_template]
बहरागोड़ा : 24 घंटा में सांसद ने विद्युत विभाग से दिलवाया नया ट्रांसफार्मर

Leave a Comment