Search

Bahragora: ज्योति शक्ति आश्रम में पंच रात्रि व्यापी हरि नाम संकीर्तन का शुभारंभ

Bahragora: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के गुहियापाल पंचायत अंतर्गत ज्योति पहाड़ी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शुक्रवार को ज्योति शक्ति आश्रम में पंच रात्रि व्यापी हरि नाम संकीर्तन के साथ मेला का शुभारंभ हुआ. इस हरि नाम संकीर्तन को सुनने के लिए सीमावर्ती क्षेत्र के साथ-साथ पश्चिम बंगाल तथा ओडिशा से आए भक्त जनों का भीड़ उमड़ पड़ी.

हर्षोल्लास के साथ मेला मनाने के लिए पूरी तैयारी

इस दौरान मंदिर तथा आसपास के क्षेत्र की विद्युत साज-सज्‍जा की गई है. इस वर्ष हर्षोल्लास के साथ  मेला मनाने के लिए मंदिर कमेटी ने पूरी तैयारी की है. मेला के बेहतर संचालन में शशधर उपाध्याय, कमल लोचन बेरा, रविन महाकुड़, पदमोलोचन बेरा, सोमोलोचन महाकुड़, निर्मलन्दू बेरा, कान्हू चरण बेरा, रुद्र प्रताप बेरा तथा ग्रामीण ने जोर शोर से जुटे हुए हैं. इसे भी पढ़ें : निकाय">https://lagatar.in/the-decision-of-civic-elections-is-good-news-for-the-former-councillors-as-well-as-the-people-of-the-city/">निकाय

चुनाव का फैसला पूर्व पार्षदों के साथ शहर की जनता के लिए भी खुशखबरी
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp