Baharagoda : बहरागोड़ा प्रखंड के गोहलामुड़ा में स्थापित ग्लोबस स्प्रिट लिमिटेड में सोमवार की सुबह इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी होने की सूचना मिली है. जानकारी के मुताबिक लगभग 10 छोटी गाड़ियों पर विभाग के पदाधिकारी पहुंचे और कंपनी में प्रवेश कर जांच पड़ताल कर रहे हैं. कंपनी का मुख्य गेट बंद है.
इसे भी पढ़ें :समाचार लिखने या दिखाने में दूसरा पक्ष भी लेना पत्रकारिता में जरूरी- अनुराग सक्सेना
कंपनी के सभी कर्मचारी अंदर बंद
कंपनी के सभी कर्मचारी अंदर ही हैं. कंपनी से किसी को निकलने नहीं दिया जा रहा है और ना ही किसी को प्रवेश करने दिया जा रहा है. फिलहाल विस्तृत रिपोर्ट नहीं मिल पाई है. ज्ञात हो कि उक्त कंपनी द्वारा क्षेत्र में प्रदूषण फैलाए जनों को लेकर भाजपा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने आंदोलन किया था. इसको लेकर जयपुरा में भाजपा के नेतृत्व में ग्रामीणों की सभा भी हुई थी. इस सभा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश समेत अन्य कई वरीय नेता शामिल हुए थे.
इसे भी पढ़ें :चाकुलिया : नगर पंचायत के स्वर्णरेखा कॉलोनी में हाथी ने अधेड़ को किया जख्मी, उपद्रव मचाया