Baharagoa (Himangshu Karan) : जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो को माटिहाना गांव के ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर जल जाने की सूचना दी थी. इस पर सांसद विद्युत वरण महतो ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के अधिकारी को मामले से अवगत कराया था तत्काल ट्रांसफार्मर बदलने को कहा था. बिजली विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खराब ट्रांसफार्मर के बदले नया 100 केवी का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया. ट्रांसफार्मर मिलने पर भाजपा नेता राहुल शंकर बाजपेई तथा ग्रामीणों ने सांसद व बिजली विभाग के प्रति आभार जताया है. इस मौके पर नारायण पैड़ा, बाबलू पैड़ा, मोतीलाल कुईला, नासीर अहमद, उत्तम बेरा, गणेश साव, राघव सीट, हीरालाल पैड़ा, मानिक लाल साव आदि लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-rail-workers-leg-amputated-due-to-train-collision-on-duty-died-during-treatment/">चक्रधरपुर
: ड्यूटी पर ट्रेन के धक्के से रेलकर्मी का पैर कटा, इलाज के दौरान मौत [wpse_comments_template]
बहरागोड़ा : सांसद की पहल पर माटिहाना गांव में लगा नया ट्रांसफार्मर

Leave a Comment