Search

बहरागोड़ा : समाजसेवी कुणाल महतो ने श्राद्धकर्म के लिए किया सहयोग

Baharagora (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड के पाटपुर पंचायत स्थित पिठापुरा ग्राम निवासी टिको नायक का पिछले दिनों आकस्मिक निधन हो गया था. आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण टिको नायक के परिजनों ने समाजसेवी कुणाल महतो से श्राद्धकर्म में सहयोग करने का आग्रह किया था. इस पर पहल करने हुए शुक्रवार को युवा समाजसेवी कुणाल महतो ने अपने सहयोगी युवा नेता चंदन सीट के माध्यम से मृतक के भतीजे को सहयोग के रूप में कुछ नकद राशि तथा चावल उपलब्ध कराया. इस मौके पर खोकन दलाई, दीपू सिंह सहित ग्रामीण व परिजन उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-five-criminals-planning-robbery-arrested-weapons-recovered/">जमशेदपुर

: लूट की योजना बना रहे पांच अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp