Baharagoda (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के केशरदा पंचायत के बाघंराचुड़ा निवासी शंभू महांती का कुछ दिनों पहले रोड एक्सीडेंट में देहांत हो गया था. वहीं दो दिन पहले संजीव माहना का गंभीर बीमारी के कारण निधन हो गया था. इन दोनों के परिजनों से शनिवार को पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने मुलाकात की. षाड़ंगी ने दोनों शोक संतप्त परिवार से मिलकर अपनी गहरी संवेदना प्रकट की तथा मृतक शंभू महांती की माता की आर्थिक मदद भी की. इसे भी पढ़ें :मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-three-including-a-child-were-bitten-by-a-snake-the-child-was-referred-to-rourkela/">मनोहरपुर
: एक बच्चे सहित तीन को सांप ने डंसा, बच्चा राउरकेला रेफर कुणाल षाड़ंगी ने दोनों मृत आत्माओं को ईश्वर के श्री चरणों में स्थान मिलने व परिजनों को इस शोक से उबरने का साहस मिलने की प्रार्थना की. मौके पर दीपक बारिक, देवब्रत प्रहराज, छोटोन गिरी, बापी महापात्र, नारायण महापात्र, अरविंद प्रहराज समेत आदि लोग उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें :घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-sub-divisional-level-lamps-meeting-regarding-jharkhand-state-crop-relief-scheme/">घाटशिला
: झारखंड राज्य फसल राहत योजना को लेकर अनुमंडल स्तरीय लैंपस की बैठक [wpse_comments_template]
बहरागोड़ा : शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे कुणाल षाड़ंगी

Leave a Comment