Search

बहरागोड़ा : प्रखंड सभागार में विधिक सेवा सह सशक्ति शिविर आयोजित

Bahragora(Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड सभागार में रविवार को विधिक सेवा सह सशक्ति शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकारी सह SDJM अमित आलदा के द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया. शिविर में कानून के बारे में लोगों को जानकारी दी गई. शिविर प्रत्येक प्रखंड में लगाया जाएगा. शिविर में सभी विभाग के द्वारा अलग-अलग स्टॉल लगाया गया था. इसमें जेएसएलपीएस ने 162 स्वयं सहायता समूह को 8100000.00 रुपये का चेक वितरण किया. इसे भी पढ़ें :मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-womans-condition-critical-due-to-snakebite-referred-to-rourkela/">मनोहरपुर

: सर्पदंश से महिला की हालत गंभीर, राउरकेला रेफर 

13 लोंगो को केसीसी लोन वितरण किया गया

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/20rc_m_90_20082023_1-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> वहीं सामाजिक सुरक्षा विभाग के तहत मुख्यमंत्री वृद्धावस्था पेंशन योजना, विधवा सम्मान पेंशन योजना, निःशक्त पेंशन योजना के तहत 25 लोगों को स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरण किया गया. साथ ही कृषि विभाग की और से 13 लोंगो को 546000.00 रुपये का केसीसी लोन वितरण किया गया. आपूर्ति विभाग की और से 20 लोगों को सोना सबरन के तहत धोती-साड़ी दीया गया. नौ विधवा महिलाओं को बाबा साहेब भीमराब अम्बेडकर आवास योजना के तहत स्वीकृति पत्र वितरण किया गया और बाल विकास परियोजना की तरफ से एक निःशक्त को ट्राईसाइकिल, दो निःशक्त को बैशाखी एंव चार महिलाओं को कन्यादान योजना के तहत स्वीकृति पत्र वितरण किया गया. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-make-180-meters-water-level-within-48-hours-otherwise-will-jump-from-the-dam/">चांडिल

: 48 घंटे के अंदर 180 मीटर करें जलस्तर, वर्ना डैम से लगाएंगे छलांग

ये थे उपस्थित 

शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार साहु, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, महिला पर्यवेक्षिका, जेएसएलपीएस के कर्मी, प्रखण्ड समन्वयक, पीएलवी के. आनन्द कुमार साउ, राजेश प्रहराज एवं बालीराम हेम्ब्रम, प्रखंड एव अंचल के कर्मी व अन्य विभाग के पदाधिकारी कर्मचारी, ग्रामीण आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-make-180-meters-water-level-within-48-hours-otherwise-will-jump-from-the-dam/">चांडिल

: 48 घंटे के अंदर 180 मीटर करें जलस्तर, वर्ना डैम से लगाएंगे छलांग
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp