Search

बहरागोड़ा: वज्रपात से घर के बाहर बैठे बुजुर्ग की मौत, चार महिलाएं समेत पांच जख्मी

Bahragoda : बहरागोड़ा के मौदा पंचायत के बनकांटी गांव में शनिवार की दोपहर बारिश के दौरान वज्रपात होने से सुधांशु नायक 68 की मौत हो गई. वे घर के बाहर बैठे थे तभी वज्रपात हुआ और वे गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजन एंबुलेंस से सीएचसी लेकर आए लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं वज्रपात होने से पास के घर की संध्या रानी नायक, सुलोचना जाना एवं पति गोपाल जाना, पास के एक अन्य घर की मां आरती गिरी और बेटी बेबी गिरी घायल हो गयीं. इलाज के लिए सभी घायलों को सीएचसी लाया गया. आरती गिरी और बेटी बेबी गिरी इलाज के बाद अपने घर चली गई. तीन घायलों का इलाज जारी है. सूचना पाकर स्थानीय विधायक समीर महंती और अन्य दलों के कई नेता पहुंचे. विधायक ने मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद की. विधायक ने सीएचसी में इलाजरत घायलों का हाल जाना और आर्थिक मदद की. मौके पर सीएचसी में झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, रासबिहारी साहू, मुन्ना होता, अरुण बारीक, आशीष गिरी, भाजपा नेता में चंडी चरण साव, बाप्तु साव, कुमार गौरव पुष्टि समेत अन्य कई नेता उपस्थित थे. सूचना पाकर पुलिस भी सीएचसी पहुंची. सुधांशु नायक के शव को कल पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp