Search

बहरागोड़ा: मारुति ओमनी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, चालक की घटनास्थल पर ही मौत

Bahragoda : बहरागोड़ा थाना क्षेत्र स्थित महुली के पास एनएच 18 पर शनिवार की सुबह करीब सात बजे मारुति ओमनी संख्या जेएच 05 सीके 4337 को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर में मारुति के अगले भाग के परखच्चे उड़ गए. हादसे में मारुति वैन चला रहे 25 वर्षीय युवक काली पदो मुंडा की मारुति वैन में ही दर्दनाक मौत हो गई. मारुति में और कोई नहीं सवार था. मृतक चाकुलिया प्रखंड के श्यामसुंदरपुर पंचायत स्थित खड़िकाशोली गांव का निवासी है. सूचना पाकर बहरागोड़ा पुलिस पहुंची और शव को मारुति वैन से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई. बताया जाता है कि काली पदो मुंडा किसी कार्य से बहरागोड़ा जा रहा था. मारुति को टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा. दुर्घटना के बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp