Baharagora (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड सभागार में मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार और अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से मन का मिलन पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. बताया गया कि इसमें पक्षकार संबंधित न्यायालय में अपना आवेदन कर सकते हैं. इससे समय एवं धन की बचत होगी. व्यक्तिगत संबंधों को सुरक्षित रखा जाएगा. साथ ही पक्षकार ही आपसी सहमति से फैसला तय करेंगे. विधिक सेवा के अन्तर्गत प्रदान की जाने वाली सेवाएं प्रदान की जाएंगी. कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गईं. मौके पर प्रखंड प्रमुख सुषमा मुर्मू सोरेन, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार साहु, अंचल अधिकारी जितराय मुर्मू, अलंकार तामाड़िया सह सचिव अनुमंडल विधिक सेवा, सुनिल सीट, रविन्द्र प्रधान, पारा लिगल वॉलिंटियर राजेश प्रहराज, आनंद साव तथा ग्रामीण उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा : विधायक ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण