Baharagora (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा महाविद्यालय परिसर में शनिवार को प्राचार्य बालकृष्णा बेहरा की अध्यक्षता में इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए एक बैठक की गयी. बैठक में महाविद्यालय में सीट के अनुरूप कला, वाणिज्य तथा विज्ञान में यथाशीघ्र नामांकन एवं विषयों के पूरे पाठ्यक्रम को कम समय पर पूरा करने पर सहमती बनी. नामांकन की प्रक्रिया को सोमवार से शुरू करने का निर्णय लिया गया. साथ ही नामांकन पूरा होते ही कक्षाओं का संचालन शुरू करने को कहा गया. इस बैठक में महाविद्यालय के सभी व्याख्याता शामिल थे. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-young-social-worker-rishi-shadangi-worshiped-kanhaishwar-baba/">चाकुलिया
: युवा समाजसेवी ऋषि षाड़ंगी ने की कान्हाईश्वर बाबा की पूजा [wpse_comments_template]
बहरागोड़ा : महाविद्यालय में इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए हुई बैठक

Leave a Comment