Bahragora(Himangshu Karan): बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत डाकबंगला परिसर में मिलन प्रकाश बाला की अध्यक्षता में 14वां नेताजी सुभाष मेला के आयोजन को लेकर जन संघर्ष मोर्चा ने बैठक कर पुरानी कमिटी को भंग कर सर्वसम्मति से नई कमिटी का गठन किया.
जन संघर्ष मोर्चा की नई कमिटी
संयोजक: चंडी चरण साव, आदित्य प्रधान, स्वपन महतो, सुदीप पटनायक.
सह संयोजक: दिलीप साव, संजय प्रहराज, पिंटू महंती, वन बिहारी साव, देवाशीष दास, मनोज गिरी, श्रीवत्स घोष.
अध्यक्ष: रंजीत कुमार बाला.
उपाध्यक्ष: मदन मन्ना, राज कुमार कर, राम हरि बेरा, मिंटू नायक, मिहिर दलाई, अपूर्व सुंदर दास, सनत मंडल, कमल आचार्य, भक्तिश्री पड़ा, बबलू मंडल.
सचिव: बिमल बारीक.
सह सचिव: राजू माईती,बिकास मित्र, मिलन ओझा, कौशिक माईती, विश्वजीत सीट, पिकलू घोष, सोमनाथ साव, राजा पात्र, चंदन सीट, हेमकांत भुइंया, अनल कामिला, अमल साव, देबू सीट.
कोषाध्यक्ष: उत्तम साव.
उपदस्ता कमिटी: मिलन प्रकाश बाला, सुशीम पटनायक, अर्धेंदु प्रहराज, प्रबोध चंद्र पाल, आशीष करण,पीयूष कांति साव, मोहिनी रंजन ओझा,दीपेन मन्ना,तरुण ओझा, बाप्तु साव,बाबू पाल, तापस साव, देव प्रसाद दे, देवदत्त घोष, विमान जाना सहित कई कार्यसमिति सदस्य बनाए गए.
बैठक में लिए गए निर्णय
बैठक में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम के साथ काली संघ मैदान बहरागोड़ा में 23 जनवरी से 31 जनवरी तक नौ दिन 14वां नेताजी सुभाष जयंती समारोह धूमधाम के साथ आयोजित करने का निर्णय लिया गया. मेले के दौरान आकर्षक विद्युत सज्जा, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने, कृषि प्रदर्शनी, शिल्प कला प्रदर्शनी, आर्ट प्रदर्शनी, मीना बाजार, विभिन्न प्रकार की दुकानें आदि लगाने का निर्णय लिया गया.
Leave a Reply