Baharagora (Himagshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में विधायक समीर महंती तथा सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि ने बुधवार को कई योजनाओं का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया. ओडिया मध्य विद्यालय मौदा परिसर में छह कमरे का भवन, बालिका मध्य विद्यालय बहरागोड़ा में तीन कमरे का भवन, पाटपुर पंचायत के हिजली गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण तथा विधायक निधि से मौदा गांव में 200 फीट पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया गया. इस मौके पर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, उप प्रमुख मनोरंजन होता, रामबिहारी साव, मदन मन्ना, सुमित माईती, राजीव लेंका, अरुण बारिक, चंदन सीट सहित भाजपा तथा झामुमो के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-padma-shri-jamuna-tudu-attended-the-annual-function-of-noidas-jaipuria-college/">चाकुलिया
: नोएडा के जयपुरिया कॉलेज के वार्षिकोत्सव में शामिल हुईं पद्मश्री जमुना टुडू [wpse_comments_template]
बहरागोड़ा : विधायक व सांसद प्रतिनिधि ने किया कई योजनाओं का शिलान्यास

Leave a Comment