Bahragora : बहरागोड़ा प्रखंड के मानुषमुड़िया औरर जयपुरा लैंपस में शुक्रवार को विधायक समीर कुमार महंती ने धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन फीता काटकर किया. विधायक ने कहा कि धान अधिप्राप्ति केंद्र खुल जाने से किसानों को धान का उचित मूल्य मिलेगा और बिचौलियों से मुक्ति मिलेगी. केंद्र में क्षेत्र के किसान अपने धान की बिक्री करेंगे. इसे भी पढ़ें : परिवार">https://lagatar.in/family-planning-annual-review-officers-employees-who-do-not-meet-target-sterilization-will-be-punished/">परिवार
नियोजन वार्षिक समीक्षाः बंध्याकरण का लक्ष्य पूरा नहीं करने वाले अधिकारी व कर्मचारी होंगे दंडित मौके पर प्रखंड प्रमुख सुषमा सोरेन, बीस सूत्री के उपाध्यक्ष सुरेंद्र नाथ हांसदा, कालापाथर के मुखिया शिवचरण हांसदा, बीसीओ बीरेंद्र प्रसाद, पंकज भोल, बापी बंद, पीकू दास, प्रवीर भोल, दीपक सोरेन, तारक घटवारी, राम मुर्मू,रवींद्र मुर्मू, लैंपस के अध्यक्ष और सचिव समेत अन्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
बहरागोड़ा : विधायक ने किया धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन

Leave a Comment