Bahragora (Himangshu karan) : बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती ने बहरागोड़ा प्रखंड के भूतिया पंचायत के भूतिया गांव में सोमवार को स्वास्थ्य उप केंद्र का नए भवन निर्माण कार्य के लिये नारियल फोड़कर शिलान्यास किया. उन्होंने बताया कि इस स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण से ग्रामीणों को प्राथमिक चिकित्सा हेतु बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी.इस मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष असित मिश्रा, उपाध्यक्ष सुरेंद्र नाथ हांसदा,मुखिया विधान चंद्र मंडी,बापी बंद,पंकज भोल, चेतन हांसदा,राबिन मुर्मू,पंकज भोल,देवाशीष पैरा,जदुपति राणा, अभिन्द पातर,पीकू दास,अनूप दास,ग्रामीणों आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-a-fair-held-on-the-annual-urs-of-hazrat-irfan-shah-baba-covered-with-a-sheet/">घाटशिला
: हजरत ईरफान शाह बाबा के सालाना उर्स पर लगा मेला, हुई चादरपोशी [wpse_comments_template]
बहरागोड़ा : विधायक ने स्वास्थ्य उप केंद्र का किया शिलान्यास

Leave a Comment