Bahragoa (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड के मौदा पंचायत के अंतर्गत बेलडीह गांव में विधायक निधि से 300 फीट पीसीसी पथ निर्माण कार्य का विधायक समीर कुमार मोहंती ने शुक्रवार दोपहर को नारियल फोड़कर शिलान्यास किया. ग्रामीणों की मांग थी कि बरसात में यह सड़क कीचड़ से भर जाती है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-world-tribal-day-sports-competitions-will-be-organized-winning-players-will-get-cash-prizes/">जमशेदपुर
: विश्व आदिवासी दिवस खेल प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन, विजेता खिलाड़ियों को मिलेगा नकद पुरस्कार इस कार्य के लिए ग्रामीणों ने विधायक का आभार प्रकट किया. इस मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, अरुण बारिक, सौमित्र ओझा, बापी साव, राजीव लेंका, मिथुन कर, पार्थ साव, देवू मुंडा, राजकुमार मुंडा, कामेश्वर घोष, एकादशी मुंडा सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
बहरागोड़ा : विधायक ने किया पीसीसी सड़क का शिलान्यास

Leave a Comment