: साइबर ठगी के दो आरोपी जामताड़ा तथा गिरिडीह से गिरफ्तार
बहरागोड़ा : टैंकर दुर्घटना के मृतकों के आश्रितों से मिले विधायक

Baharagora (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड के बरसोल थाना क्षेत्र के खंडामौदा चौक पर विगत 25 जून को हुए टैंकर दुर्घटनाग्रस्त में मृतकों के आश्रितों से सोमवार को विधायक समीर कुमार मोहंती मिले और शोक संवेदना व्यक्त की. विधायक समीर महंती ने तीनों परिवार को श्राद्ध कर्म के लिए पांच-पांच हजार रुपये दिये और दो तीन के अंदर 50 किलोग्राम चावल देने का वायदा किया. विदित हो कि इस दुर्घटना में फुलबड़िया गांव की मृतका बाले मुंडा के पति श्रीनाथ मुंडा, महाकुड़िया गांव निवासी कार्तिक मुंडा की माता संध्या मुंडा तथा खामार गांव के तपन त्रिपाठी के बड़े भाई स्वपन त्रिपाठी को विधायक ने सहयोग राशि प्रदान किया. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-two-accused-of-cyber-fraud-arrested-from-jamtara-and-giridih/">चाईबासा
: साइबर ठगी के दो आरोपी जामताड़ा तथा गिरिडीह से गिरफ्तार
: साइबर ठगी के दो आरोपी जामताड़ा तथा गिरिडीह से गिरफ्तार
Leave a Comment