Baharagoda (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड के मौदा में गुरुवार की देर शाम को विधायक समीर कुमार महंती उल्टी रथ यात्रा में शामिल हुए. रथ पर सवार होकर मौसी बाड़ी से मंदिर के लिए महाप्रभु जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र तथा बहन सुभद्रा को साथ में लेकर निकले. विधायक समीर कुमार महंती ने रथ यात्रा में शामिल होकर पूजा-अर्चना की और क्षेत्र के सुख और समृद्धि की कामना की. रथयात्रा में प्रभु जगन्नाथ के दर्शन के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, अरुप गिरी, जादूपति राणा, राजीव लेंका, लोकनाथ मोहंती, बहादुर पुष्टि, दसरथ माईती, देवाशीष पैरा, मिथुन कर, रवि बेरा समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-lord-jagannath-reached-shri-mandir-with-his-elder-brother-and-sister-crowd-thronged-for-darshan/">चक्रधरपुर
: प्रभु जगन्नाथ अपने बड़े भाई व बहन के साथ पहुंचे श्री मंदिर, दर्शन में लिए उमड़ी भीड़ [wpse_comments_template]
बहरागोड़ा : उल्टी रथ में शामिल हुए विधायक समीर कुमार महंती

Leave a Comment