Search

Bahragora: विधायक समीर कुमार मोहंती ने धान अधिप्राप्ति केंद्र का किया उद्घाटन

Bahragora (Himangshu karan): बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र अवस्थित लैम्पस में गुरुवार को विधायक समीर कुमार मोहंती ने धान अधिप्राप्ति केंद्र का फीता काटकर विधिवत तरीके से उद्घाटन किया. इस मौके पर विधायक की उपस्थिति में ही धान क्रय की शुरुआत हुई.

लैम्पस में 1812  किसान पंजीकृत

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि धान क्रय केंद्र का उद्घाटन होने से यहां किसानों को सरकारी दर पर धान बेचने में सुविधा होगी. विधायक ने अधिकारियों तथा धान क्रय केंद्र में उपस्थित कर्मचारियों से कहा कि किसानों का धान बेचने में किसी तरह का कोई परेशानी नहीं हो इस पर विशेष ध्यान रखें. इस बार किसानों से साधारण धान ₹2400 प्रति क्विंटल तथा उत्तम किस्म की धान ₹ 2420 प्रति क्विंटल की दर से खरीदारी की जाएगी. लैम्पस में इस बार कुल 1812  किसान पंजीकृत हैं.

यह थे उपस्थित

इस मौके पर अंचल अधिकारी राजाराम सिंह मुंडा, लैम्पस कर्मचारी तापस साउ, अमृत बेरा, असित कुमार दे व झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, निर्मल दुबे, तपन कुमार ओझा, रासबिहारी साउ, मदन मन्ना, सुमित माईती तथा कई किसान उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : 1.36">https://lagatar.in/bjp-state-president-babulal-asked-these-questions-to-cm-hemant-soren-on-the-claim-of-rs-1-36-crore/">1.36

करोड़ के दावे पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल ने CM हेमंत सोरेन से पूछे ये सवाल
[wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp