Search

बहरागोड़ा : फोरलेन की अधिकांश स्ट्रीट लाइटें खराब

Bahragora : बहरागोड़ा में राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 18 और 49 के फोरलेन में लगी अधिकांश स्ट्रीट लाइट खराब हैं. इसके कारण रात में अंधेरा पसर जाता है और फोरलेन के सर्विस रोड से गुजरने वाले राहगीरों को परेशानियां उठानी पड़ती हैं. पाटबेड़ा से लेकर मटिहाना तक फोर लेन के दोनों किनारे दिलीप बिल्डकॉन ठेका कंपनी द्वारा स्ट्रीट लाइटें लगायी गयी थीं. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-second-imc-meeting-held-at-swami-vivekananda-iti-college/">चाकुलिया

: स्वामी विवेकानंद आईटीआई कॉलेज में द्वितीय आईएमसी की हुई बैठक
अब अधिकांश लाइटें नहीं जलती हैं. लाइट खराब हो गई हैं. संबंधित ठेका कंपनी द्वारा लाइटों की मरम्मत के लिए पहल नहीं की जा रही है. इससे लोगों में आक्रोश है. विदित हो कि गुरुवार से नेताजी सुभाष शिशु उद्यान के पास स्थित सैरात भूमि पर मकर पर्व के मद्देनजर हावड़ा हाट शुरू हो गई है. इस दौरान यहां काफी चहल-पहल रहेगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp