Bahragora(Himangshu Karan): बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत खंडामौदा गांव में शुक्रवार को नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ सह दीप यज्ञ का कार्यक्रम आयोजित किया गया. यहां देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार से मास्टर इन यौगिक साइंस एंड ऑल्टरनेटिव थेरेपी की तीन छात्राएं सामाजिक परिवीक्षा पर आईं हुईं हैं. इन्हीं छात्राओं वरुणि कंसाना, खुशी कुंटल और नैन्सी चैतीबार ने खण्डामौदा +2 उच्च विद्यालय और ग्राम पंचायत मैदान में नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ सह दीप यज्ञ का कार्यक्रम का आयोजन किया.
प्लस टू स्कूल खांडामौदा में जागरूकता अभियान भी चलाया
यज्ञ के अलावा प्लस टू स्कूल खांडामौदा में जागरूकता अभियान भी चलाया गया. इस अभियान के तहत बच्चों को योग और विभिन्न थेरेपी, नैतिक शिक्षा, समय प्रबंधन, तनाव प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण और नशा मुक्ति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्याख्यान दिया गया. पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बच्चों को छोटे-छोटे प्रयासों जैसे पौधे लगाना और प्लास्टिक का उपयोग कम करना सिखाया गया. इसके अलावा, नशा मुक्ति पर विशेष ध्यान देते हुए नशे के दुष्प्रभावों और उससे बचने के उपायों पर चर्चा की गई.
यह थे उपस्थित
इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य कमल पड़िहारि व सभी सहायक शिक्षक मौजूद रहे. साथ ही गायत्री महायज्ञ में रतिकांत शीट, हरिपद पाल, मोनोरंजन गिरी, शामो बारीक, विदेह रंजन शीट, गुरुदेव महतो, मानिक सरदार, अनिल भगत, कमल मंडल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें : 16वीं झारखंड स्टेट फेंसिंग चैंपियनशिप शुरू, पहले दिन रांची के खिलाड़ियों का दबदबा रहा
Leave a Reply