Search

Bahragora: सात मार्च को बहरागोड़ा में आयोजित होगा नौवां सामूहिक विवाह समारोह : डॉ दिनेशानंद गोस्वामी

Bahragora (Himangshu Karan): भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिनेशानंद गोस्वामी ने बहरागोड़ा स्थित अपने आवासीय परिसर में आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा आगामी सात मार्च को बहरागोड़ा में नौवां सामूहिक विवाह समारोह बड़ी धूमधाम के साथ आयोजित होगा जिसमें बीस कन्याओं का विवाह संपन्‍न होगा.

आठ वर्षों में 200 से अधिक कन्‍याओं का हुआ विवाह

उन्होंने कहा कि विगत आठ वर्षों में बहरागोड़ा में आठ सामूहिक विवाह समारोह आयोजित हो चुका है जिसमें 200 से अधिक कन्याओं का विवाह कराया जा चुका है. जिनमें आधे से अधिक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समाज की कन्याएं हैं. उन्‍होंने कहा कि आर्थिक अभाव एवं कठिनाइयों के कारण अनेक माता-पिता को अपनी पुत्रियों का विवाह कराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इनकी सहूलियत के लिए सामूहिक विवाह समारोह में हजारों अतिथियों की उपस्थिति में अलग-अलग मंडपों में वैदिक रीति रिवाज के अनुसार से वर-कन्या का विवाह सम्पन्न कराया जाएगा एवं कन्या को दैनंदिन उपयोग की वस्तुएं भी भेंट की जाएंगी. विवाह में वर-कन्या का रजिस्ट्री मैरेज भी कराया जाएगा एवं दूल्हे को विवाह मंडप में किसी प्रकार के नशीले पदार्थ का सेवन न करने, घरेलू हिंसा न करने तथा पर्यावरण संरक्षण करने का संकल्प भी दिलाया जाएगा.

25 हजार अतिथियों को निमंत्रण दिया जाएगा

इस सामूहिक विवाह समारोह में सम्मिलित होने के लिए 25 हजार अतिथियों को निमंत्रण दिए जाएंगे. संपूर्ण समारोह पॉलिथिन एवं प्लास्टिक मुक्त होगा. इस बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष चंडीचरण साव, सुमन कल्याण मंडल, अर्धेन्दु प्रहराज, मनोज गिरि, कुमार गौरव पुष्टि, श्रीबत्स घोष, विभाष दास, गौरीशंकर महतो, देवाशीष दास, देबु दे, काजल महाकुड़, बाप्तु साव, बीणा पात्र, अर्चना माईती, आशीष महापात्र, विश्वनाथ सोरेन,रतन लाल हेमकांत भुइंया, देबू सीट, शिवू संतरा, यादव पात्र, ननि गोपाल साव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : रांची:">https://lagatar.in/ranchi-3-criminals-of-snatching-gang-arrested-with-15-mobile-phones-25-cases-already-registered/">रांची:

छिनतई गिरोह के 3 अपराधी 15 मोबाइल के साथ गिरफ्तार, पहले से दर्ज हैं 25 मामले
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp