Bahragora (Himangshu karan): बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पारूलिया पंचायत अंतर्गत पाथरघाटा गांव में महेंद्र मुंडा (51 वर्ष) नामक व्यक्ति को पिछले मंगलवार को खेत में मछली पकड़ने के दौरान सांप ने डस लिया था. तीन दिन बाद शनिवार को झाड़ग्राम में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.
झाड़ग्राम जिला अस्पताल में तीन दिन चला इलाज
परिजनों ने बताया कि मंगलवार दोपहर दो बजे के करीब महेंद्र अपने घर के पास अपने खेत में मछली पकड़ रहे थे. मछली पकड़ने के दौरान जहरीले सांप ने दोनों हाथ में काट लिया था. जैसे ही सांप ने डसा तो वह मछली पकड़ना छोड़ तुरंत घर आए और परिजनों को इसकी जानकारी दी. परिजन तुरंत उन्हें गोपीबल्लवपुर स्थित सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल ले गए. जहां पर डॉक्टर ने हालत को नाजुक देखते हुए उनको बेहतर इलाज के लिए झाड़ग्राम जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं इलाज के दौरान तीन दिन बाद उनकी मृत्यु हो गई.
खेतीबाड़ी करके गुजर बसर करते थे महेंद्र मुंडा
मिली जानकारी के अनुसार महेंद्र मुंडा खेतीबाड़ी करके अपना गुजर बसर करते थे. अब उनके परिवार में दो बेटा रजत मुंडा व कार्तिक मुंडा तथा पत्नी कुनी मुंडा बचे हैं.
इसे भी पढ़ें : गिरिडीह : जमुआ में भाजपा को तगड़ा झटका, प्रणव वर्मा व दारा हजरा का पार्टी से इस्तीफा
Leave a Reply