Baharagoda : बहरागोड़ा प्रखंड के जगन्नाथपुर स्थित भाजपा बड़शोल मंडल कार्यालय में रविवार को मंडल अध्यक्ष आशीष महापात्रा की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार बूथ सशक्तिकरण की योजना बनाई गई. बैठक में पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. दिनेशानंद गोस्वामी तथा प्रदेश के नामित बड़शोल मंडल के बूथ प्रभारी अजय श्रीवास्तव उपस्थित रहे. बैठक को संबोधित करते हुए डाॅ. गोस्वामी ने कहा कि भाजपा में संगठन एवं कार्यकर्ता सर्वोपरी है .सशक्त संगठन तथा समर्पित कार्यकर्ता ही पार्टी के ताकत होता हैं.
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर : रैश ड्राइविंग ने ली एक की जान, डिवाईडर से टकराकर युवक की मौत
ये थे उपस्थित
उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नेतृत्व देश तथा भाजपा को मिल रहा है. आने वाले 2024 में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र में भाजपा की पूर्ण बहुमत की फिर से सरकार बने. इसलिए बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करना है . इस मौके पर नवीनीधर प्रधान, रामहरि कांड, सुशील मुंडा, मानिक दास, लक्ष्मण घोष, गोपाल नायक, अशोक सोम, मंगल पीरी, रवीन्द्र नाथ साव, कार्तिक पैड़ा, शिवशंकर माईती, राज महापात्रा, रूपेश सिंह, लीटू आईच, अर्णव भूईं, महादेव प्रधान, सनत कुमार ओझा, यादव पात्र, सत्यवान माझी, गंगाधर माल, शिवानी दत्ता, दुलाल दत्ता, अरिंदम बीर, तारक नाथ बीर, उज्ज्वल संड, अनेकों उपस्थित थे .
इसे भी पढ़ें :गुड़ाबांदा : पुलिस ने शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया