Search

Bahragora : कूड़ेदान के चारों ओर बिखरे कूड़े से लोग परेशान

Bahragora (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में कई जगह स्वच्छ भारत मिशन के तहत कूड़ेदान बनाये गये थे. उसमें दुकानदार एवं आसपास के लोग उसका उपयोग करते हैं. लेकिन कूड़ेदान से कचरा उठाने की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण डस्टबिन भरने के बाद नीचे जमीन पर कचरा बिखर रहा है. वहीं हवा चलने से कचरा चारों ओर फैल रहा है. इसे प्रदूषण फैल रहा है. इस प्रदूषण के कारण कभी भी लोग बीमारियों से ग्रसित हो सकते हैं. संबंधित विभाग की ओर से डस्टबिन सफाई की अभी तक पहल नहीं की गई है, जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही कूड़े-कचरे से निकलने वाले दुर्गंध का भी सामना करना पड़ रहा है. वहीं लोगों का कहना है कि यदि कूड़ेदान को कुछ समय के अंतराल साफ किया जाता तो कूड़े इधर-उधर नहीं बिखरते और न ही लोगों को परेशानी होती. इसे भी पढ़ें : Dumaria">https://lagatar.in/dumaria-kasturba-vidyalaya-student-killed-in-exorcism/">Dumaria

: झाड़-फूंक के चक्कर में कस्तूरबा विद्यालय की छात्रा की गई जान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp