Baharagora (Himangshu karan) : बरसोल थाना क्षेत्र के एक गांव की एक युवती को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी मानुषमुड़िया गांव निवासी मनोज गिरी को पुलिस ने शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती ने अश्लील वीडियो वायरल करने एवं शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए बरसोल थाना में एक मामला दर्ज करवाया था. इसी दौरान कांड संख्या 27/23 व धारा 376(3),354(ए), 354(सी), 506,4/6/12/150 पोक्सो एक्ट 67ए के तहत मामला दर्ज किया गया था. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा. इसे भी पढ़ें : मुसाबनी">https://lagatar.in/musabani-matric-and-inter-topper-of-gcjd-high-school-honored-school-dress-given-to-80-students/">मुसाबनी
: जीसीजेडी हाईस्कूल के मैट्रिक व इंटर टॉपर हुए सम्मानित, 80 छात्र-छात्राओं को दिया गया स्कूल ड्रेस [wpse_comments_template]
बहरागोड़ा : यौन शोषण के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Leave a Comment