Search

Bahragora: दारीसोल व जामशोला चेक पोस्ट पर वाहन जांच के क्रम में मिले 2 लाख 61 हजार 500 रुपये

Bahragora (Himangshu karan): विधानसभा चुनाव को लेकर चल रहे वाहन जांच के दौरान बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के दारीसोल चेकनाका से 1 लाख 68 हजार 200 रुपये तथा जामशोला चेक पोस्ट से 93 हजार 300 रुपये जब्‍त किये गये.

पुलिस और एसएसटी का संयुक्त चेकिंग अभियान

दारीसोल चेकपोस्ट पर विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस और एसएसटी का संयुक्त चेकिंग अभियान जारी है. इसके तहत जांच टीम में शामिल मजिस्ट्रेट अभिजीत बेरा ने पश्चिम बंगाल के रामकृष्णापुर निवासी शांतनु सरकार की कार से 1 लाख 68 हजार 200 रुपये जब्‍त किये. दूसरी ओर जामसोला चेक पोस्ट में मजिस्ट्रेट अनुपम साहू और उनकी टीम द्वारा गाड़ियों की जांच के क्रम में ओडिशा निवासी से 93300 रुपये बरामद किया गया. सही जानकारी नहीं देने पर रुपये को जब्‍त कर विधिसम्‍मत कार्रवाई की गई.

प्रवेश मार्गों पर गहन चेकिंग अभियान

बरसोल थाना प्रभारी चंदन कुमार यादव और बहरागोड़ा थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रवेश मार्गों पर गहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. किसी भी वाहन को बिना तलाशी लिए सीमा क्षेत्र में प्रवेश की इजाजत नहीं दी जा रही है. इसे भी पढ़ें : लातेहार:">https://lagatar.in/ward-members-husband-accused-of-defrauding-money/">लातेहार:

महिला ने वार्ड सदस्य के पति पर लगाया रुपये ठगने का आरोप
[wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp