Baharagora(Himagshu Karan): बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत पारूलिया प्लस टू उच्च विद्यालय में बुधवार को शिक्षक पंचानन भद्र तथा लिपिक रतिकांत बेरा के सेवानिवृत्त होने पर स्कूल प्रबंधन ने उन्हें समारोह पूर्वक विदाई दी. विद्यालय प्रबंधन ने समारोह में फूल माला एवं अंग वस्त्र देकर दोनों को सम्मान दिया. विदाई के वक्त उपस्थित तमाम शिक्षकों की आंखे नम हो गईं.
वरीय लिपिक और शिक्षक समय के काफी पाबंद थे: प्राचार्य
विदाई समारोह की अध्यक्षता कर रही प्राचार्य प्रणव घोष ने कहा कि वरीय लिपिक और शिक्षक समय के काफी पाबंद थे. वे हमेशा स्कूल समय से दस मिनट पहले पहुंचते थे. इनके कार्यों से कर्मियों को सीख लेने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि उक्त दोनों व्यक्तियों का काम बेहद ही संतोषजनक रहा. मौके पर वरुण साहू, अशोक पाल, सोमनाथ बोस, अजीमुद्दीन शेख, राजेश दत्त आदि उपस्थित थे.
Leave a Reply