Bahragoda (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड के चित्रेश्वर पौराणिक शिव मंदिर में सावन की तीसरी सोमवारी को जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. बोल बम के नारा से चित्रेश्वर धाम गूंज उठा. तीन राज्य से कांवड़िया जलाभिषेक करने के लिए यहां पहुंचे. इस शिव मंदिर में पूजा के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी. सुबह से ही कांवड़ियों का जुटना शुरू हो गया था. बहरागोड़ा एनएच 18 से चित्रेश्वर मंदिर जाने वाली सड़क पर कई जगहों पर कांवड़ियों को तालाब गड्ढे के कारण परेशानियां उठानी पड़ीं. बावजूद कांवड़ियों के उत्साह में कमी नहीं आई.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : सावन की तीसरी सोमवारी को मंदिरों में उमड़ी भीड़
घाटशिला अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों तथा पश्चिम बंगाल और ओडिशा के अनेक कांवड़िया बोल बम का नारा लगाते हुए मंदिर पहुंचे और भगवान शिव का जलाभिषेक किया. मंदिर के मुख्य पुजारी दीपक कुमार सतपति, सहायक पुजारी दीपंकर सतपति, स्वपन सतपति, जानकी नाथ दुबे ने श्रद्धालुओं से पूजा-अर्चना कराई. मंदिर कमेटी के सचिव खगेंद्र नाथ सतपति, कोषाध्यक्ष शशांक शेखर लेंका, सदस्य शक्ति पद बारिक, कृष्णा रंजन साव, अमरेश रथ, अर्धन्दू पहराज, सत्येन साव, दिलीप भुईयां आदि तत्पर रहे. वहीं सदगोप समाज के लोगों ने श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया. मौके पर श्रीमंत घोष, विजय पात्र, रंजीत कुमार बाला, गिरीश पाल, आदित्य प्रधान, आदित्य करण, विजन कुमार महापात्र आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : फुटबॉल प्रतियोगिता के विजेता को मिलेगा 1,11,111 रुपए
[wpse_comments_template]