Baharagoda(Himangshu karan) : अभी तो पहली बरसात की फुहार पड़नी शुरू ही हुई है और बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय जाने वाली मुख्य सड़क तालाब में तब्दील हो गई है. ऐसे में यहां की जनता तो यही कह रही है कि प्रखंड क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने वाले साहब! प्रखंड कार्यालय जाने के लिए एक नाव की व्यवस्था कर दें. ताकि बरसात में आम जनता को प्रखंड कार्यालय जाने में परेशानी ना हो. पिछले साल विधायक समीर कुमार महंती ने भी प्रखंड कार्यालय जाने वाली सड़क पर जल का जमाव देखा था और पदाधिकारियों को निर्देश दिया था कि जल निकासी की व्यवस्था करें. परंतु इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई. ऐसे में बरसात के मौसम में जब यह सड़क जलमग्न हो जाएगी. तब आम लोगों को प्रखंड कार्यालय जाने में भारी कठिनाइयां होंगी.
इसे भी पढ़ें :मनोहरपुर : बकरीद को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
जल जमाव में मछली पालन हो सकता है
पीडब्ल्यूडी चौक के पास हाईवे 18 से बाजार जाने वाली मुख्य सड़क है. इस सड़क से ही प्रखंड कार्यालय जाने वाली सड़क जुड़ती है. वैसे तो इस सड़क पर सालों भर जल का जमाव रहता है. परंतु बरसात में प्रखंड कार्यालय जाने वाली सड़क का एक बड़ा भाग जल के जमाव से तालाब में तब्दील हो जाता है. आम लोगों को प्रखंड और अंचल कार्यालय जाने में परेशानियां उठानी पड़ती हैं. विभिन्न सरकारी विभाग के पदाधिकारी भी प्रखंड और अंचल कार्यालय इसी सड़क से होकर गुजरते हैं. बावजूद, जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. समस्या वर्षों से प्रयास की तस है और स्थानीय निवासी परेशानियां झेल रहे हैं. कुछ स्थानीय लोग तो यह कहते हैं कि बरसात के मौसम में इस सड़क पर हुए जल के जमाव में मछली पालन भी कराया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें :चाईबासा : बारिश से मौसम हुआ सुहाना, गर्मी से मिली राहत