Bahragora (Himangshu karan): भाजपा बहरागोड़ा मंडल की ओर से मंगलवार को सदस्यता अभियान के तहत भाजपा कार्यालय में एक कार्यशाला आयोजित हुआ. इस कार्यशाला की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर ने की. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिनेशानंद गोस्वामी कार्यशाला के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
अंत्योदय के लक्ष्य के साथ विकसित भारत बनाना चाहती है भाजपा
कार्यशाला को संबोधित करते हुए डॉक्टर गोस्वामी ने कहा कि झारखंड में आगामी 22 दिसंबर से भाजपा का सदस्यता अभियान प्रारंभ होगा. उन्होंने कहा कि अंत्योदय के लक्ष्य के साथ भाजपा विकसित भारत बनाना चाहती है. आज देश में जहां अधिकांश राजनीतिक दल परिवारवाद तथा भ्रष्टाचार में सिमटे हुए हैं वहीं भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ-सबका विकास के मंत्र के साथ देश के सर्वांगीण विकास हेतु अग्रसर है. उन्होंने कहा कि भाजपा मजबूत होगा तो देश मजबूत होगा. कार्यशाला को भाजपा नेता रंजीत कुमार बाला, सुमन कल्याण मंडल, देवदत्त साव तथा गौरी शंकर महतो ने भी संबोधित किया.
यह थे उपस्थित
इस अवसर पर विशेष रूप से उत्पल पैरा,मिहिर दलाई, कबिन्द्रनाथ कुंडू, सनत भगत,पार्थो बेरा, अजय साव, फुलगु सिंह, प्रबोध साव, शांति गिरी, गौरहरी बेरा, कमलेश साव, पिकलू घोष, अपूर्व सुंदर दास, ननिगोपाल साव, तरुण बेरा, समीर नंदी, महादेब बैठा, टुना नायक, देबू सीट, श्यामसुंदर पाल, राधागोबिंद भोक्ता आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : चांडिल : विभिन्न स्थानों से चोरी की गई कुल 70 मोटरसाइकिल बरामद
Leave a Reply