Baharagora (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्लस टू उच्च विद्यालय के स्टेडियम में आयोजित प्रखंड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया. इसमें प्रखंड के 16 विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया था. शनिवार को अंडर-14 बालक वर्ग में प्लस टू उच्च विद्यालय खंडमौदा तथा उच्च विद्यालय सियालविंधा के बीच मैच खेला गया. खंडमौदा प्लस टू उच्च विद्यालय ने पेनाल्टी में एक शून्य से बढ़त हासिल की. वहीं अंडर-17 बालक वर्ग में केशरदा प्लस टू उच्च विद्यालय तथा उच्च विद्यालय कुमारडुबी बीच मैच खेला गया. इसमें केसरदा प्लस टू उच्च विद्यालय ने पेनाल्टी में 2-0 से बढ़त हासिल की. यह दोनों टीमें सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल के लिए अब जिला स्तर पर खेलेंगी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-sainik-samman-yatra-on-kargil-victory-day-on-july-26/">जमशेदपुर
: कारगिल विजय दिवस पर सैनिक सम्मान यात्रा 26 जुलाई को [wpse_comments_template]
बहरागोड़ा : सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न

Leave a Comment