Bahragora (Himangshu karan): प्रार्थना सभा में शनिवार को छात्रों ने टीपीएस डीएवी पब्लिक के नए प्राचार्य मुकेश कुमार का स्वागत किया. प्राचार्य ने इस अवसर पर लाल बहादुर शास्त्री और स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित और दीप प्रज्वलित कर नमन किया. उन्होंने बताया कि किस प्रकार से दोनों महापुरुषों ने देश के लिए अपने आप समर्पित कर दिया था. इसके साथ ही उनसे जुड़े विचारों को प्रार्थना सभा में प्रस्तुत किया गया.
ग्यारहवीं के छात्रों के साथ हवन का कार्यक्रम भी आयोजित
इस अवसर पर कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों के साथ हवन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. सभा के अंत प्राचार्य मुकेश कुमार ने छात्रों के सामने अपना परिचय देते हुए कहा कि वह कंप्यूटर साइंस के जानकार हैं और साफ्टवेयर डेवलपर रह चुके हैं. भारत सरकार के कृषि मंत्रालय में भी कार्यरत रह चुके हैं. उनका लक्ष्य है कि छात्रों को डिजिटल युग से जोड़कर सांस्कृतिक विरासत को भी बचाए रखें.
क्रिकेट मैच का आयोजन
प्रत्येक शनिवार की भांति सीसीए में कक्षा नौ (ए) और (बी) के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम प्राचार्य ने सिक्का उछालकर टॉस किया और मैच की शुरुआत की. मैच के समापन पर उन्होंने कहा कि छात्रों को पढ़ाई-लिखाई के साथ खेलकूद प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : दिशोम गुरु के जन्मदिन पर फरीद ने काटा केक, बांटे 500 कंबल