Baharagora (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड की पाटपुर पंचायत के मोहनपुर गांव की मुख्य सड़क का शुक्रवार को विधायक समीर कुमार महंती ने निरक्षण किया. मौके पर विधायक ने कहा कि जल्द ही विधायक निधि से मुख्य सड़क बनेगी. विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, सचिव गुरुचरण मंडी, उप प्रमुख मुन्ना होता, अरुण बारीक,राजीव लेंका,सुमित माईती, बापी साव, जादुपति राणा, देवाशीष पैरा, हलधर सीट, बिशु ओझा, टेबलू ओझा, मुना शीट, मिलन ओझा, छची दुलाल सीट, विकाश साहू, गोपेश ओझा, ग्राम प्रधान विकाश भारती राणा समेत अनेक लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-the-head-of-kaliyam-panchayat-held-a-meeting-regarding-drinking-water-problem/">चाकुलिया
: पेयजल समस्या को लेकर कालियाम पंचायत के मुखिया ने की बैठक [wpse_comments_template]
बहरागोड़ा : विधायक ने सड़क निर्माण कराने का दिलाया भरोसा

Leave a Comment