Search

बहरागोड़ा : विधायक ने ग्रामीणों संग की बैठक, समस्याओं से हुए अवगत

Baharagora (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड के ब्राह्मणकुंडी पंचायत अंतर्गत नेत्रा गांव के स्कूल प्रांगन में विधायक समीर महंती ने ग्रामीणों संग की बैठक. इसमें ग्रामीणों ने विधायक को क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. जिस पर विधायक ने संज्ञान लेते हुए जल्द सभी समस्याओं का समाधान के लिए आश्वासन दिया. इस अवसर पर उन्होंने हेमंत सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी. इस मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, चाकुलिया प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, उप प्रमुख मुन्ना होता, हिमांगशु सोम, जितेंद्र ओझा, दुर्गा मन्ना, गणेश हांसदा, जूना सोम, नव निर्वाचित पंचायत सचिव कृष्णो गोपाल प्रधान, बिशु ओझा, राघव घोष, लालटू दास, विश्वजीत पाल, शांति गोपाल दास, विजय सेनापति, सौरभ घोष, सीमांत राणा, गोपाल नायक विश्वकर्मा मुंडा, कमल महापात्र, रबी मुंडा, नरेन मुंडा, सोनू मुंडा, जलेश्वर मुंडा, अमल महापात्र, बिमल महापात्र, रतन मुंडा आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-journalists-daughter-shines-in-net-exam/">घाटशिला

: पत्रकार की बेटी ने नेट की परीक्षा में लहराया परचम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp