Baharagora (Himangshu Karan) : पहली बरसात में ही बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय जाने वाली सड़क तालाब में तब्दील हो गई है. इससे दुर्गंध फैल रही है तथा राहगीरों और आसपास के लोगों को परेशानियां हो रही हैं. इस सड़क पर जनप्रतिनिधि और प्रखंड और अंचल कार्यालय समेत अन्य कार्यालयों के पदाधिकारी आना-जाना करते हैं. परंतु दुर्भाग्य है कि इस सड़क पर जल का जमाव हो जाता है. इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए आज तक कोई पहल नहीं हुई है.
इसे भी पढ़ें : घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य ने दी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की जानकारी
हर बारिश में होता है यही हाल
18 मार्च को विगत छह महीना बाद पहली बार वर्षा हुई और इस सड़क पर जल का जमाव हो गया. उक्त स्थल पर सड़क नीची हो गई है और जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. इस सड़क से प्रखंड कार्यालय से सटे प्रखंड मुख्यालय मिडिल स्कूल और मॉडल जाने वाले विद्यार्थियों को परेशानी उठानी पड़ रही है. सड़क के बगल में है मुख्यमंत्री दल भात योजना संचालित होती है. यहां दाल और भात खाने के लिए अनेक ग्रामीण आते हैं. इतना ही नहीं सड़क के किनारे कचरे का अंबार भी लगा हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जब भी वर्षा होती है यह सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है. ऐसा विगत कई वर्षों से होता आ रहा है.
[wpse_comments_template]