Search

बहरागोड़ा : शिलान्यास के कुछ माह बाद ही उखड़ने लगी सड़क

Bhragora (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड स्थित गुहियापाल पंचायत के एनएच 18 सम्मिलित झरिया मोड़ से लेकर झरिया मध्य विद्यालय तक दो किलोमीटर सड़क मरम्मत का शिलान्यास अगले साल सात नवंबर को हुआ था. साल भर भी पूरा नहीं हुआ मगर सड़क उखड़ना शुरू हो गया हैं. इसी सड़क से होकर गुहियापाल पंचायत के कई गांव के ग्रामीण तथा नदी उस पार के गुड़ाबंधा प्रखंड के लोग बहरागोड़ा आना-जाना करते हैं. इसे भी पढ़ें :चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-world-photography-day-celebrated-at-burton-lake-of-railways/">चक्रधरपुर

: रेलवे के बर्टनलेक में मनाया गया वर्ल्ड फोटोग्राफी डे

लोगों ने नाराजगी जाहिर की

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/sadak-ukhri-2-1-350x233.jpg"

alt="" width="350" height="233" /> ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण में भारी अनियमितता बरतने के कारण साल भर भी पूरा नहीं होने से सड़क टूट रहा हैं. साथ ही सड़क निर्माण करने वाला ठेकेदार यदि उच्च गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्माण कराया होता तो आज यह हाल नहीं हुआ होता. इसमें ग्रामीण बिरसा मुंडा, बाकला मुंडा, रवि मुंडा, बुधराम मुंडा, चामरू सोरेन, सालाई सोरेन, सीता मुंडा, संजय पातर, शुवल पातर, कुनु मुंडा सहित अनेक लोगों ने नाराजगी जाहिर की. इसे भी पढ़ें :बिहार">https://lagatar.in/horrific-road-accident-in-bihars-purnia-4-dead-6-serious/">बिहार

के पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत, 6 गंभीर
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp