Baharagoda (Himagshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड के
बरसोल थाना अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय के समीप बुधवार को एनएच 49 पर कार की टक्कर से बाइक चालक
गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के
बालीजुड़ी गांव निवासी चंडी सीट
(40)व दीपेश सीट
(22)घायल हो
गए. स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को इलाज के लिए पीसीआर वाहन से बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया
गया. जहां दोनों का इलाज जारी
है. जानकारी के अनुसार चंडी और दीपेश दोनों पश्चिम बंगाल के
चिचिड़ा किसी काम से आये
थे. वहीं घर लौटते वक्त नवोदय विद्यालय के समीप उनकी बाइक को पीछे से
खड़गपुर से जमशेदपुर जा रहे कार संख्या
डब्ल्यूबी 26 जेड 1196 ने टक्कर मार दी . वहीं कार पर सवार कार के मालिक विमल विश्वास तथा चालक सुनील चौधरी को पुलिस थाने ले आई
. [caption id="attachment_704400" align="aligncenter" width="300"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/durghtna-3-1-300x200.jpg"
alt="" width="300" height="200" /> घायल युवक.[/caption]
इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-two-orphans-got-family-under-foster-care-scheme/">चाईबासा
: फोस्टर केयर योजना के तहत दो अनाथ बच्चो को मिला परिवार [wpse_comments_template]
Leave a Comment